भगवान भोले- शंकर की आराधना के लिए महाशिवरात्रि का त्योहार सर्वश्रेष्ठ मौका होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए शिवरात्रि पर शिव.-पार्वती की साथ में पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और कुंवारी युवतियों को उनके प्रभाव से मनचाहा वर प्राप्त होता है। इस बार महाशिवरात्रि 08 मार्च का मनाई जाएगी । मान्यता है कि इस दिन घरों में रंगोली बनाने से घर में सुख.शांति बनी रहती है।
इस दिन भक्त शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र, धतूरा, शमी की पत्तियां एवं मदार के फूल, भांग की पत्तियां अर्पित करते हैं। महाशिवरात्रि पर महादेव व देवी पार्वती की एक.साथ पूजा करने से सुख.समृद्धि घर आने की मान्यता है। रंगोली न केवल भगवान को प्रिय होते हैं। बल्कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश भी होता है। रंगोली में ढ़ेरों रंगों के इस्तेमाल से घर की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। आइये देखते हैं कुछ खूबसूरत रंगोली डिजाइन।