विकास कुमार
रिलायंस जियो जल्द ही एक नया फोन लॉन्च कर सकती है,पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए जियो भारत बी वन की तुलना में नए फोन में अपग्रेड हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जियो भारत बी वन में 4जी कनेक्टिविटी और प्री-इंस्टॉल्ड यूपीआई पेमेंट फीचर था। इसमें कई भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट है। इसे दो कलर्स में लाया गया था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन जियो भारत बी टू हो सकता है। जियो भारत बी वन में 50 MB का रैम मिलता है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 4जी ब्लूटूथ, वाई फाई और यूएसबी शामिल हैं। इसकी बैटरी दो हजार एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी के बिना इस्तेमाल के तीन सौ 40 घंटे से अधिक चल सकती है। इसमें रियर कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में एंटरटेनमेंट के लिए जिए सिनेमा प्री-इंस्टॉल्ड हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शंस के लिए इसमें जियो पे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रिलायंस जियो की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस जियो स्पैस फाइबर जल्द शुरू हो सकती है। पिछले साल कंपनी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में सैटकॉम टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया था। कंपनी को जल्द ही इंडियन स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर से जरूरी अप्रूवल मिल सकता है। सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज शुरू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेने के साथ ही कई मिनिस्ट्रीज से अप्रूवल लेने होंगे। पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने बताया था कि उसने दूरदराज के चार क्षेत्रों को अपनी जियो स्पेस फाइबर सर्विस से कनेक्ट किया है। ये क्षेत्र गुजरात में गिर, छत्तीसगढ़ में कोरबा, ओडिशा में नबरंगपुर और असम में जोरहाट, हैं। सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए रिलायंस जियो ने लग्जमबर्ग की सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशंस नेटवर्क प्रोवाइडर के साथ टाई-अप किया है।