Homeदेशदिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नोटिस देकर मांगा जवाब,तीन दिन में बताएं...

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नोटिस देकर मांगा जवाब,तीन दिन में बताएं 7 एमएलए का नाम

Published on

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही है। शुक्रवार को उनके घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची थी, तो वहीं शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के घर फिर पहुंच गई और 5 घंटे वहां बिताने के बाद वापस लौटी है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी दिया जिसकी डिलीवरी मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई है। दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए थे।इसके बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास पहुंची और उन्होंने नोटिस थमाया है।टीम आप सरकार में मंत्री आतिशी के घर पर भी नोटिस देने के लिए जाएगी।

3 दिनों के भीतर मांगा है जबाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी। इस दौरान टीम वहां 5 घंटे मौजूद रही, इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री ऑफिस में नोटिस थमा दिया।क्राइम ब्रांच ने पत्र द्वारा अरविंद केजरीवाल से इस नोटिस का जवाब अगले तीन दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है।इस जवाब में दो सवालों के जवाब प्रमुखता से दिए जाने हैं।

नंबर 1 – आम आदमी पार्टी ने जो आरोप लगाया है, उसके सबूत का आधार क्या है ?

नंबर दो- उन सात विधायकों के नाम बताएं,जिनके आधार पर आरोप लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास क्यों पहुंची थी दिल्ली पुलिस

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी शुक्रवार को केजरीवाल को नोटिस देने के लिए उनकी आवास पर पहुंचे थे,लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। दिल्ली पुलिस की नोटिस में अरविंद केजरीवाल से उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के समर्थन में सबूत देने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल और आतिशी से क्या जानना चाहती है, दिल्ली पुलिस

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल और आतिशी से दिल्ली पुलिस यह जानना चाहती है कि उन्होंने किस आधार पर अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने जो आरोप लगाया है उसके पक्ष में क्या-क्या सबूत मौजूद हैं ।अगर कोई सबूत है, तो वह उसे क्राइम ब्रांच को मुहैया कराए।दिल्ली पुलिस इस सबूत की जांच करेगी। पिछले सप्ताह अरविंद केजरीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि उनकी पार्टी के 7 विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया था। पहले इन सब 7 विधायकों को तोड़ेगी और इसके लिए उन्हें 25 करोड़ रुपए और बीजेपी से चुनाव लड़वा देगी।इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेंगी।बीजेपी ने तुरंत उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया और इस संबंध में संबंध में दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी।

हमारे सभी विधायक मजबूती से हमारे साथ

हालांकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सभी विधायक मजबूती से हमारे साथ हैं।इस बार भी बीजेपी के लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। बीजेपी द्वारा पैदा की गई तमाम अवरोधों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से बेइंतहा प्यार करती है, इसलिए चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराना बीजेपी की बस की बात नहीं है, तो एक फर्जी शराब घोटाला का बहाना लेकर हमें गिरफ्तार करके वे हमारी सरकार को यह गिराना चाहते हैं।

Latest articles

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...

हरियाणा चुनाव : लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव को कांग्रेस ने बनाया रेवाड़ी से उम्मीदवार 

न्यूज़ डेस्क राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव रेवाड़ी से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस...

More like this

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...