Homeदेशहॉकी विश्व कप के शुभारंभ में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित...

हॉकी विश्व कप के शुभारंभ में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा

Published on

भुवनेश्वर (बीरेंद्र कुमार): उड़ीसा में 13 जनवरी से शुरू होने वाले हॉकी विश्व कप में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। यह घोषणा उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ओडिशा में खेल महोत्सव की सफलता के लिए सभी राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा है। हाकी विश्वकप के आयोजन में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हॉकी के विश्वकप की मेजबानी पूरे देश के लिए सम्मान की बात है।

विश्व कप की मेजबानी उड़ीसा के लिए एक बड़ी उपलब्धि

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि ओडिशा में लगातार दूसरी बार विश्वकप का आयोजन होना इस प्रदेश के लिए एक विराट उपलब्धि है। कांग्रेस नेता तारा प्रसाद वाहिनीपति ने कहा कि यह नया इतिहास है ,और उड़ीसा के लिए गर्व एवं सौभाग्य की बात है। कांग्रेस के विधायक नरसिंह मिश्र ने कहा है कि हॉकी के विश्वकप के सफल आयोजन से उड़ीसा की ख्याति और ज्यादा बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री पटनायक ने इसे पूरे देश के सम्मान से जुड़ा हुआ बताया

लोक सेवा भवन के सभा हॉल में हाकी विश्व को लेकर आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व कप हॉकी के आयोजन से सिर्फ उड़ीसा ही नहीं, बल्कि पूरे देश का सम्मान जुड़ा हुआ है। ऐसे में उन्होंने सभी से मिलकर काम करने का अनुरोध किया। चर्चा में भाग लेकर विभिन्न पार्टी के नेताओं ने कहा कि दूसरी बार विश्व कप का आयोजन करने से उड़ीसा की ख्याति और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की राज्य सरकार की प्रशंसा

उड़ीसा में हॉकी विश्वकप के आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार की प्रशंसा करने के साथ ही कहा कि उड़ीसा प्रदेश गठन की सतवार्षिकी के अवसर पर उड़ीसा से एक सौ ओलंपियन निकले इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। इसके अलावा लगातार दूसरी बार विश्व कप हॉकी के आयोजन जैसी महत्वपूर्ण घटना को स्कूल के पाठ्यक्रम में स्थान देने ,भुवनेश्वर एवं राउरकेला में स्वच्छता के लिए स्थानीय लोगों को शामिल करने और राउरकेला एवं भुवनेश्वर रेलमार्ग को हॉकी के लिए ब्रांडिंग करने की बात कही है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विश्व कप के 16 देश के खिलाड़ियों के लिए उनकी भाषा में उड़ीसा की संस्कृति एवं इतिहास के ऊपर एक कॉफी टेबल प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

सभी दलों के नेता हुए शामिल

उड़ीसा में विश्व कप हॉकी के आयोजन को लेकर हुई चर्चा में सभी दलों के नेता शामिल हुए। इस चर्चा में शामिल समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष रवि बेहरा ने विश्वकप आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे उड़ीसा का परिचय विश्वव्यापी होगा। बैठक में सीपीआई (एम) के अली किशोर पटनायक,सीपीआई के अभय साहू ,आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक निशिकांत महापात्र,और आरजेडी के राज्य अध्यक्ष हेमंत कुमार ने भाग लिया था। खेल मंत्री तुषार कांति ने बैठक का संयोजन किया और खेल सचिव आर विनील कृष्णा ने आगामी 13 तारीख से 29 तारीख तक आयोजित होने वाले इस 17 दिवसीय खेल की तैयारी एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

13 जनवरी से होगी शुरूआत

हाकी के विश्व कप का आयोजन उड़ीसा में 13 जनवरी से होगा और फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।हॉकी विश्वकप के मुकाबले उड़ीसा की राजधानी भुनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे।

 

Latest articles

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...

आप भी रोज लेते हैं शॉवर तो अपने फेफड़ों को बना रहे इंफेक्शन का शिकार

आमतौर पर रोजाना लोग सुबह उठकर शॉवर लेते हैं।सुबह-सुबह शॉवर लेने का मकसद साफ-सुथरा...

More like this

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...