विकास कुमार
साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम 12 जनवरी को रिलीज हो गई है। गुंटूर कारम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर गुंटूर कारम को लेकर लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुंटूर कारम रिव्यू ट्रेंड करता नजर आ रहा है। महेश बाबू की गुंटूर कारम के रिव्यू भी होने शुरु हो गए हैं। गुंटूर कारम का फैंस के बीच शुरु से ही क्रेज देखने को मिला है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म बाजी मारती हुई नजर आ रही है। हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई है।
एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ सिनेमाघरों में महेश बाबू की फिल्म को गाने पर डांस करते हुए रिएक्शन दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि गुड सेकंड हाफ के साथ एवरेज फर्स्ट हाफ। तीसरे यूजर ने थियेटर के अंदर की झलक दिखाकर लिखा- आग लगाने वाला है। वहीं एक यूजर ने लिखा है, बेहतरीन पहला हाफ, जिसमें महेश बाबू ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाया।
इस फिल्म की कॉमेडी काफी अच्छी बताई जा रही है। सुपरस्टार महेश बाबू और मूवी डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की जोड़ी चमत्कार करने वाली है। बताया जा रहा है कि गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है। पहले ही दिन ये फिल्म करोड़ों रुपए की कमाई करेगी। हालांकि ये दर्शक ही तय करेंगे कि महेश बाबू की ये फिल्म कितनी हिट होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट,उन्नति टीवी