नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपत्तिजनक बयान दिया है। बिलावल ने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया। पाकिस्तान के मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।
Pakistan’s foreign minister’s unexpected reaction to the Indian External Affairs minister’s remarks
“I want to tell India that Osama bin Laden has been killed while the butcher of Gujarat is still alive & he is the PM of India”Says Foreign Minister of Pakistan @BBhuttoZardari pic.twitter.com/HBmhCNN9yO
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) December 15, 2022
बिलावल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के विदेश मंत्री RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) से आते हैं। यह वही RSS है जो हिटलर से प्रेरित है। बिलावल ने यह भी कहा कि किस तरह अमेरिका ने एक समय नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इन्कार कर दिया था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद दिया बिलावल ने विवादित बयान
गौरतलब है कि पाकिस्तान के मंत्री का ये बयान भारत के विदेश मंत्री की ओर से पाकिस्तान को लगाई गई फटकार के जवाब में आया है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन में कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। पाकिस्तान को नसीहत देते हुए जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।
विदेश मंत्री ने स्टेटमेंट जारी कर दिया जवाब
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों के पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिलावल के व्यक्तिगत हमले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई है।
Our response to media queries regarding Pakistan Foreign Minister’s uncivilised remarks:https://t.co/0MAAaURtr6 pic.twitter.com/Z0nldJxNJ5
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 16, 2022
स्टेटमेंट में कहा गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री जाहिर तौर पर 1971 में इस दिन को भूल गए हैं,जो बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों के किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था। स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार में बहुत अधिक नहीं बदला है। यह पूरी तरह से बिना आधार के आरोप हैं जो कि लोकतंत्र की जननी पर लगाए गए हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं का पाक दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Xd6OlNmYXB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर बिलावल भुट्टो के खिलाफ भारत में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगा है। राजधानी दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
मीनाक्षी लेखी ने बिलावल भुट्टो को बताया मानसिक दिवालियेपन का शिकार
इस बीच विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी बयान दिया है। मीनाक्षी लेखी ने बिलावल भुट्टो के बयान को पूरी तरीके से बेबुनियाद बताया और कहा कि यह पाकिस्तान और उनके दिवालियेपन को दिखाता है। अपने बयान में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है।
बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान है: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी,दिल्ली pic.twitter.com/zY0l5WMx7d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
पाकिस्तान को दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती: लेखी
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिन लोगों को शह देता आया है उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। लेखी ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसको दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती। जिस प्रकार से इनके देश को नजरअंदाज किया जाता है उसी प्रकार से इनके बयान को भी नजरअंदाज करना चाहिए।
पाकिस्तान जिन लोगों को शह देता आया है उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसको दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती। जिस प्रकार से इनके देश को नजरअंदाज किया जाता है उसी प्रकार से इनके बयान को भी नजरअंदाज करना चाहिए: केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी pic.twitter.com/m8a8yeWAb2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को याद दिलायी 1971 की हार
1971 में आज ही के दिन जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी शायद उसका दर्द उनको अभी तक है। उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने,बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/Jaw8G9An1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
इससे पहले अुनराग ठाकुर ने भी कहा कि 1971 में आज ही के दिन जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी शायद उसका दर्द उनको अभी तक है। उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने,बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो मोदी सरकार में हुई है। इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते।