Homeदेशदिल्ली के अस्पताल में महिला स्टाफ से की जाती थी गंदी डिमांड,...

दिल्ली के अस्पताल में महिला स्टाफ से की जाती थी गंदी डिमांड, पुलिस को सौंपी रिकॉर्डिंग

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
दिल्ली के बुराड़ी स्थित सरकारी अस्पताल में संविदा पर कार्यरत तीन महिला कर्मचारियों ने अपनी कंपनी के अधिकारियों पर कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िताओं की शिकायत पर मंगलवार को छेड़छाड़ धमकी देने और मारपीट करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों महिला कर्मियों ने थाने में लिखित शिकायत दी थी ,जिसके अनुसार 17 से 19 दिसंबर के बीच उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वह संविदा पर निजी कंपनी के जरिए बुराड़ी अस्पताल में तैनात है।उन्होंने आरोप लगाया की नौकरी से निकलने की धमकी देकर कंपनी के मैनेजर राजकुमार और तीन सुपरवाइजर नीरज, आदर्श व दीपक ने उसके साथ यौन शोषण किया। विरोध करने पर तीनों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी की। इसे लेकर महिला कर्मचारियों ने बुराड़ी अस्पताल और थाने पर हंगामा किया। महिलाओं ने कुछ रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी,जिसमें कुछ आरोपी इन महिलाओं से फोन पर आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुराड़ी थाना प्रभारी एवम अस्पताल के एमएस को नोटिस भेज कर मामले में जांच रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमिटी बनाकर जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है।

संविदा पर सफाई का काम करती है कंपनी

पुलिस अधिकारी ने बताया की कंपनी हाउसकीपिंग (साफ सफाई) का काम करती है। अस्पताल में काम की देखरेख के लिए निजी कंपनी के मैनेजर राजकुमार के अलावा सुपरवाइजर नीरज, आदर्श और दीपक व अन्य को तैनात किया गया है। इनका काम ड्यूटी आदि को देखना और काम की गुणवत्ता पर नजर रखना है।

सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें

बुराड़ी अस्पताल में महिला कर्मचारियों की यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तत्काल स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव को लिखिए पत्र में सौरव भारद्वाज ने कहा ऐसी घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संज्ञान में आया है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ नरम रूख अपना रही है। स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करे कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है इस घटना के बाद आरोपी पर्यवेक्षकों और प्रबंधकों की सेवाएं आउटसोर्सिंग फर्म (जिस फार्म के जरिए महिला तैनात की गई थी) ने समाप्त कर दी है,लेकिन इस मामले में दोषी पाए जाने पर इस फर्म पर भी कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने 24 घंटे में घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं, जबकि अंतिम रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर मांगी है।

सुरक्षित माहौल की जरूरत

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अस्पतालों में पहले से ही चिकित्सा सुविधाओं की कमी है ।एक तरफ नकली दवाएं मरीजों को देने के आरोप लग रहे हैं,तो दूसरी तरफ महिला कर्मचारियों के लिए अस्पतालों में सुरक्षित माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले एक नर्स के साथ जीबी पंत अस्पताल में दुष्कर्म हुआ था और अब बुराड़ी स्थित अस्पताल में यौन उत्पीड़न का मामला आया है। इससे पहले एलएनजेपी और डीlडीयू अस्पतालों में भी डॉक्टरों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत है सामने आई थी। यह अफसोस जनक है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न के मामले को संज्ञान में लेने में दो दिन लगे गए।

 

Latest articles

Weather Today 08 September 2024: देश के इन राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जानें आपके शहर का हाल

Weather Today देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर...

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

More like this

Weather Today 08 September 2024: देश के इन राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जानें आपके शहर का हाल

Weather Today देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर...

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...