त्योहारों और शादी विवाह के दौरान महिलाएं खूब सजना संवरना पसंद करती हैं। इस दौरन मेहंदी भी लोकप्रिय रूप से लगाई जाती है। यहां कुछ मेहंदी के डिजाइन्स दिए गए है जिन्हें आप नए साल 2024 के शुभ अवसर पर लगा सकते हैं। ये डिजाइन साल 2023 में डिजाइन्स काफी पसंद किये गये। मेहंदी के ट्रेंड की बात करें तो पैस्ले पैटर्न से लेकर पोर्टेड, कस्टमाइज और नेचर से जुड़ी मेहंदी इन दिनों काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। आज हम आपको मेहंदी के कुछ ऐसे ही लेटेस्ट और आसान डिजाइंस दिखा रहे हैं जो 2024 में भी ट्रेंड में रहेंगे।