विकास कुमार
तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद नीतीश की पार्टी जेडीयू में खलबली मच गई है। जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने खुल कर बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुनील कुमार पिंटू ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम के साथ ही भाजपा नेताओं की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि जनता ने भाजपाइयों के मोदी है तो मुमकिन है के दावे पर फिर से मुहर लगा दी है।
वहीं जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के बगावती बोल का बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सियासी मजबूरी के कारण कोई भी नेता मोदी की तारीफ नहीं करता है। लेकिन हर नेता को पता है कि मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया है।
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुनील कुमार पिंटू का इस्तीफा मांग लिया है। उन्होंने कहा कि अगर पिंटू बीजेपी से बहुत प्रभावित है तो उन्हें सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि अभी भी दक्षिण भारत में बीजेपी की दाल नहीं गली है।
सुनील कुमार पिंटू की बगावत जेडीयू के लिए एक ट्रेलर है,कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के छह से सात सांसद बीजेपी आलाकमान के संपर्क में हैं,और हो सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले ये सभी सांसद नीतीश कुमार से बगावत कर दें। इसलिए आने वाले वक्त में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ने वाली है।