पटना (बीरेंद्र कुमार):बिहार में होने वाली जाति आधारित जनगणना के तौर तरीके के बारे में जानकारी देने के लिए जनगणना से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विपर्डा में 15 दिसंबर को जाति आधारित गणना के लिए बने मास्टर ट्रेनरों को इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें मास्टर ट्रेनरों को पहले मकान ,इसके बाद परिवार के सदस्यों की संख्या से लेकर आवेदन में लगभग 26 कॉलम भरने के बारे में बताया जाएगा।
मास्टर ट्रेनरों को किया जाएगा प्रशिक्षित
15 दिसंबर को 10 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन मास्टर ट्रेनरों में अपर समाहर्ता राजस्व, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जिला सूचना व प्रौद्योगिकी अधिकारी, तीन आवर सांख्यिकी पदाधिकारी और 4 शिक्षक शामिल है। 7 जनवरी से पहले गणना से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।