न्यूज डेस्क
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दो विकेट से जीत लिया है। विशाखापट्टनम में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 47 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका। जोश इंग्लिस ने 50 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। जोश इंग्लिस के अलावा स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंदों में 52 रन बनाए। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्रोई ही एक-एक विकेट ले पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन सीन एबॉट की गेंद नो-बॉल हो गई। ऐसे में रिंकू के खाते में छक्का नहीं जुड़ा। रिंकू सिंह 13 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 39 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को बौना साबित कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला रविवार (26 नवंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।