Homeदेशक्या नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है ? आज...

क्या नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है ? आज नीतीश वायरल हो गए 

Published on


न्यूज़ डेस्क

लगता है कभी कभी उम्र बढ़ने के साथ ही इंसान के बोल बचन भी बदलने लगते हैं और कभी तो ऐसा होता है कि इंसान क्या बोल रहा है यह भी पता नहीं चलता। वह अपने ही रो में बोलते चले जाते हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नीतीश कुमार के साथ हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधान सभा में बोलते बोलते वायरल हो गए। वे बिहार में बढ़ती आबादी पर बात करने खड़े हुए एयर आबादी को महिला शिक्षा के जरिये कैसे नियंत्रित किया जाए इस बोलना। वे बोल भी रहे थे। लेकिन बोलते बोलते उनके शब्द बहक गए।    
 उनके शब्द द्विअर्थी होने लगे। वे आबादी के मुद्दे पर शादीशुदा जोड़े के शारीरिक संबंधों को लेकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे थे लेकिन जो कह रहे थे उससे पूरी सभा भौंचक हो गई। पहली बार नीतीश कुमार उन स्त्री -पुरुष के बीच के संबंधों को उभार रहे थे जो पहले कभी भी  उनके मुँह से नहीं सुना गया। शब्दों का चयन कुछ अलग ही तरह का था। हालांकि उनकी मंशा यही थी कि सदान को बढ़ती आबादी के बारे में बताया जाए और बढ़ती आबादी  में महिला शिक्षा की कितनी जरूरत है उसे उकेरा जाए।
     वायरल वीडियो में  नीतीश कुमार कहते दिख रहे हैं, ”जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न… उसी में वो पैदा हो जाता है और लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है लेकिन… करता तो है. जान लीजिए कि संख्या घट रही है. इसमें कमी आई है…”
   अब बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरा है। बिहार बीजेपी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ”भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट “बी ” ग्रेड  फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!”
          बीजेपी नेता निखिल आनंद ने भी वीडियो शेयर करते सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”बिहार के सीएम उम्र के ढलान पर हैं और उनका देह-दिमाग-दिल आपस में संतुलन स्थापित नहीं कर पा रहा है।  अपनी जिद में नीतीश जी बिहार को किस रसातल की गर्त में पहुंचाएंगे। सदन में सीएम की ऐसी भाषा पर सत्ता पक्ष ठहाके लगा रहा है। सत्ता के नशे में चूर, इन्हें शर्म भी नहीं आती। ”
               उधर ,सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी पर बीजेपी की कुछ महिला विधायकों ने इस्तीफे की मांग की है, जिनमें अरणा देवी, निक्की हेम्ब्रम और गायत्री देवी शामिल हैं।
               वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि सीएम की टिप्पणी का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए और इसे सेक्स एजुकेशन के रूप में ज्यादा लेना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा, ”कोई अगर गलत मतलब निकालता है तो ये गलत बात है, ये एक तरह से जो भी मुख्यमंत्री का बयान आया, सेक्स एजुकेशन के बारे में, जब भी सेक्स एजुकेशन की बात की जाती है तो लोग शरमाते हैं, हिचकते हैं तो उससे लोगों को बचना चाहिए।’उन्होंने कहा, ”अब तो स्कूलों में पढ़ाई होती है, साइंस, बायोलॉजी, ये स्कूलों में पढ़ाई होती है, बच्चे पढ़ते हैं, हमको लगता है कि अगर सेक्स एजुकेशन की बात आई, उनका कहने का मतलब आबादी कंट्रोल करने के लिए क्या करना है, वो प्रेक्टिकली बात जो भी आती है, उन्होंने अपनी बात की. इससे लोगों को गलत तरीके में नहीं लेना चाहिए लेकिन इसे सेक्स एजुकेशन के रूप में ज्यादा लिया जाना चाहिए।”

Latest articles

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...

7 मई को हमले के हालात वाली मॉक ड्रिल’, गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को दिए निर्देश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार 5 अप्रैल 2025) को बड़ा...

More like this

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...