Homeदेशहाजीपुर लोक सभा को लेकर पशुपति पारस और चिराग पासवान में छिड़ा...

हाजीपुर लोक सभा को लेकर पशुपति पारस और चिराग पासवान में छिड़ा जंग

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा

हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा – भतीजे की लड़ाई दिनोदिन तेज होती जा रही है।दोनों इस सीट से अपनी भावनात्मक जुड़ाव की बात कह कर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।पिछले दिनों एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि मेरी इच्छा है कि मेरी मां हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े।इसपर पलटवार करते हुए उनके चाचा एनएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अगर चिराग अपनी मां को हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं ,तो वे अपने परिवार से किसी मां-बहन को जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाएंगे।गौरतलब है कि चिराग पासवान जमुई से सांसद है।

हाजीपुर सीट के विरासत पर दावेदारी

हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के पिता और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान ने आठ बार चुनाव जीता था। यह संसदीय क्षेत्र उनका गढ़ माना जाता था। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी राजनीतिक और चुनावी विरासत को बरकरार रखने के लिए अपने भाई पशुपति कुमार पारस को इस सीट से मैदान में उतारा था,लेकिन अक्टूबर 2020 में रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी लोकजनशक्ति पार्टी दो धड़ों में विभाजित हो गई। इसमें से एक धड़े का नेतृत्व अब उनका बेटा चिराग कर रहा है और दूसरे का उनका भाई पशुपति कुमार पारस। एलजेपी के 6 सांसद थे। इसमें से चार पारस की पार्टी नेशनल लोजपा के साथ हो गए और चिराग अकेले बच गए।

हाजीपुर सीट को लेकर दोनो के हैं अपने – अपने तर्क

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सिटिंग – गेटिंग के आधार पर टिकट की मांग एनडीए में कर रहे हैं।पशुपति पारस का कहना है कि बिहार में वे एनडीए के सबसे भरोसेमंद सहयोगी हैं। ऐसे में उनकी पार्टी की सीटों पर कोई दावेदारी करता है, तो उनके लिए बिहार की 40 लोकसभा सीटें है। उन्होंने कहा कि मैं हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ूंगा। मेरे बड़े भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान ने ही मुझे इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। लिहाजा में ही इस सीट का स्वाभाविक दावेदार हूं।

वहीं चिराग पासवान का दावा है की हाजीपुर सीट उनके पिताजी की विरासत है। ऐसे में इस सीट पर सबसे पहला दावा यदि किसी का बनता है तो वह स्व0 रामविलास पासवान की पत्नी अर्थात मेरी मां का बनता है। कोई भी उनके इस दावे का अतिक्रमण नहीं कर सकता है और वे ही यहां से उम्मीदवार होंगी।

 

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...