Homeदेशइसराइल हमास जंग रोको नहीं तो दूसरे देश भी आएंगे चपेट में...

इसराइल हमास जंग रोको नहीं तो दूसरे देश भी आएंगे चपेट में ,ईरानी राष्ट्रपति की धमकी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से बात फोन पर बात की।इसके बाद उन्होंने धमकी दिया है कि गाजा में जारी संघर्ष दूसरे मोर्चा तक बढ़ सकता है उनका कहना था कि इसराइल का हमास के विरुद्ध गाजा का संघर्ष का राजनीतिक समाधान तक पहुंचना बहुत जरूरी है। समय अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है।ऐसे में यह युद्ध दूसरे हिस्से तक फैल सकता है। पुतिन के अलावा रायसी ने सोमवार को ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से भी बात की। बातचीत के दौरान ईरानी राष्ट्रपति रायसी ने जायोनी शासन (इजराइल) द्वारा युद्ध के अपराधों को जारी रखने के खिलाफ चेतावनी दी।

फिर होगी बड़ी मुश्किल

ईरानी राष्ट्रपति रायसी के राजनीतिक उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशिदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने फोन कॉल में रायसी ने युद्ध और संघर्ष के दायरे को अन्य मोर्चों तक विस्तारित करने की संभावना की चेतावनी दी।ईरान की न्यूज़ एजेंसी आईआरएनए ने बताया की रायसी ने कहा कि अगर ऐसा होता है ,तो फिर स्थिति को नियंत्रित करना बहुत कठिन होगा। 7 अक्टूबर को हजारों आतंकी गाजा सीमा की बाड़ तोड़कर दक्षिणी इजरायल में दाखिल हो गए थे। इसके बाद वहां उन्होंने जमकर उत्पाद मचाया।1300 से ज्यादा लोगों को गोली और चाकू मार कर हत्या कर देने के के अलावा उन्हें बेदर्दी से जला भी दिया।इसके बाद वे इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है जो लगातार जारी है और आगे अन्य मोर्चे पर भड़क सकता हैं

हमास की जीत का जश्न

इसराइल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है और इसी मकसद से गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि अब तक गाजा में काम से कम ₹2750 लोग मारे गए हैं। ईरान ने हमास के हमले का जश्न मनाया था और उसका स्वागत किया था, लेकिन उसने जोर देकर कहा है कि वह इसमें शामिल नहीं था फिर भी लंबे समय से हमास के समर्थक रहे ईरान बार-बार चेतावनी दे रहा है कि ईजराइल द्वारा जमीनी आक्रमण का जवाब अन्य मोर्चे से दिया जाएगा ।उसकी चेतावनी के बाद से व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है, जो दूसरे देशों में भी फैल सकती है।

नेतेन्याहू ने दी चेतावनी

इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतेन्याहू ने ईरान और हिजबुल्ला को चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि उत्तर में हमारी परीक्षा नहीं लें। नेतेन्याहू ने इजरायल की संसद नेसेट में दिए भाषण में कहा कि हमास को हराने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह युद्ध ,आपका भी युद्ध है।इजरायली प्रधानमंत्री ने हमास की तुलना नाजियों से की।इस बीच गाजा की पूर्ण घेराबंदी के बाद फिलिस्तीनियों की भारी भीड़ अस्पतालों और स्कूलों में देखने को मिली रही है ।वे आश्रय की तलाश कर रहे हैं और भोजन एवं पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।

 

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...