Homeदेशबिहार में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर...

बिहार में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला,कई पुलिसकर्मी घायल

Published on

पटना (बीरेंद्र कुमार): बिहार में शराब माफिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। मौके पर तो कई बार वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं। ऐसी ही एक घटना पटना के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीपुर गांव में घटी।यहां शराब की अवैध कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमले में उत्पाद विभाग के एसआई अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पूरे गांव में तलाशी अभियान चला रही है।

एसआई समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतालाब थाना को सूचना मिली थी कि राजीपुर गांव में कुछ लोग शराब का अवैध कारोबार चला रहे हैं। इसके बाद थाना ने उत्पाद विभाग की टीम को यह सूचना दी। सूचना पाकर उत्पाद विभाग की टीम वहां छापेमारी के लिए पहुंची। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत मिला जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एसआई समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल उत्पादकर्मियों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है।

उत्पाद विभाग द्वारा आवेदन आने पर की जाएगी आगे की कानूनी कार्रवाई

इस घटना को लेकर रानीतालाब थाना प्रभारी ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की सूचना मिली है,लेकिन अभी तक उत्पाद विभाग की तरफ से स्थानीय थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।उनके द्वारा लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पालीगंज के एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के राजीपुर गांव में छापा छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की खबर है। छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग के टीम द्वारा एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार करने के बाद शराब माफियाओं ने ग्रामीणों की आड़ लेकर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार और कुछ अन्य उत्पादकर्मियो को चोट आई है। फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

 

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...