न्यूज डेस्क
एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गये हैं। बुधवार को आईसीसी की ताज रैंकिंग में सिराज को आठ स्थान का फायदा हुआ, वह नौवें स्थान से सीधे पहले स्थान पर पहुंच गये। आपको बता दें सिराज ने एशिया कप के फाइनल में 21 रन देकर श्रीलंका के 6 खिलाड़ियों का आउट किया था। सिराज ने अपने करियर में दूसरी बार नंबर वन की रैंकिंग हासिल की है।
इससे पहले इसी साल मार्च में वह इस फॉर्मेट में नंबर वन बॉलर बने थे। सिराज 694 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड 678 अंकों के साथ दूसरे जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 1 अंक पीछे तीसरे नंबर पर हैं। चौथा स्थान अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को हासिल है जबकि पांचवे नंबर पर उनके ही सीनियर राशिद खान आते हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव 9वें जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी 10वें पायदान पर काबिज हैं।
आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में भी कई खिलाड़ियों को फायदा देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में अब तक की अपनी सबसे विस्फोटक पारी खेली। सेंचुरियन में क्लासेन के 209.64 के स्ट्राइक रेट से बनाए 174 रन ने दक्षिण अफ्रीका को 164 रन से जीत दर्ज करने में मदद की। क्लासेन वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 20 स्थान ऊपर पहुंच गए। वह अब नौवें स्थान पर हैं। वहीं, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा हुआ और वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर बन कायम हैं। वहीं, भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 814 रेटिंग अंकों के साथ नंबर दो पर काबिज हैं।