Homeदुनियाजी 20 के बाद ग्रेटर नोएडा में पांच दिनों तक चलेगा इंटरनेशनल...

जी 20 के बाद ग्रेटर नोएडा में पांच दिनों तक चलेगा इंटरनेशनल शो ,सौ देश होंगे शामिल !

Published on


न्यूज़ डेस्क 

 दिल्ली के बाद अब ग्रेटर नोएडा में बड़ा इंटरनेशनल शो होने जा रहा है। यह शो पांच दिनों तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक 21 से 25 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा में दो इंटरनेशनल शो आयोजित हो रहे हैं। एक तो मेगा ट्रेड शो होगा जिसमे सौ से ज्यादा देशों के व्यापारी शामिल हो रहे हैं वही पहली बार बाइक रेसिंग मोटो जीपी भी आयोजित हो रही है। जहां ट्रेड शो में करीब दो हजार एक्जीबिटर्स अपने नए उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे वहीं दुनिया भर के 100 देशों के खरीददार, निर्यातक व कारपोरेट जगत के प्रतिनिधि इसका हिस्सा बनेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस ट्रेड शो का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होगा और इसमें हर दिन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही विशेष सत्रों का आयोजन होगा। मोटो जीपी रेस का आयोजन 22 से 24 सितंबर के बीच होगा।     
            यूपी  में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार बाइक रेसिंग का आयोजन यूरोप से निकल कर किसी और देश में होने जा रहा है और वह भी सीधे भारत के उत्तर प्रदेश में। मोटो जीपी के आयोजन से प्रदेश में कम से 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधि होने की संभावना है और कम से कम 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। दोनो आयोजनों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी रेस उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर है। आयोजन के दौरान ग्रेटर नोएडा व नोएडा में उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर की सड़कें व सफाई-व्यवस्था बेहतर होनी चाहिये। प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार विद्युत पोल व रेलिंग आदि की पेंटिंग करा दी जाए। शहर साफ-सुथरा व सुंदर दिखना चाहिए, जिससे आने वाले लोग प्रदेश में हो रहे बदलाव को देखें और प्रदेश की अच्छी छवि लेकर जाए।
                      उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी रेस के दौरान शहर में लोगों का आवागमन अधिक होगा, इसलिये ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आयोजन के दौरान अतिथियों सहित आम आदमी को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में असुविधा न हो, इसके लिये ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि विगत वर्षों में बेहतर कानून व्यवस्था वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान स्थापित हुई है, इसे इण्टरनैशनल ट्रेड शो में प्रदर्शित किया जाए। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के अन्दर प्रदेश के एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आरआरटीएस, इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट को होर्डिंग्स, वीडियो व इंफोग्राफिक्स के जरिये प्रदर्शित किया जाये। इसके अलावा ट्रेड शो में विभागों के लिये आवंटित स्थान में विभाग के अच्छे कार्यों को प्रदर्शित करने के साथ विभाग से सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स, इंटरप्रेन्योर, स्टार्टअप व मैन्युफैक्चरर को अपने उत्पादों व सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाए।
                  अधिकारियों का कहना है कि पर्यटन से लेकर रियल एस्टेट सब पर फर्क पड़ेगा। कुछ साल पर पहले जब ग्रेटर नोएडा में फार्मूला वन का आयोजन हुआ था तो उस पूरे इलाके में रियल एस्टेट तेजी से उभरा था। हालांकि कुछ कारणों से फार्मूला वन आगे नहीं हो सका। मोटो जीपी के एक सालाना इवेंट के तौर पर हर साल आयोजित किया जाएगा। इससे पूरे एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट की परियोजनाओं को गति मिलेगी। होटल उद्योग का तो आलम ये हैं कि मोटो जीपी के आयोजन की तारीखों के काफी पहले से ही एनसीआर क्षेत्र के होटल फुल हो गए हैं। 

Latest articles

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...

7 मई को हमले के हालात वाली मॉक ड्रिल’, गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को दिए निर्देश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार 5 अप्रैल 2025) को बड़ा...

More like this

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...