HomeखेलWI vs IND 5th T20: वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से...

WI vs IND 5th T20: वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, हार्दिक पांड्या ने कहा हारना अच्छा होता है

Published on

न्यूज डेस्क
वेस्टइंडीज ने पांच मैचों के टी 20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे।

जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज के पहले दो टी20 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 जीता था। हालांकि, पांचवां टी20 गंवाने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज भी हार गयी। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 107 रन की साझेदारी कर भारत को मैच और सीरीज जीतने से दूर रखा। ब्रैंडन किंग 55 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के लिए सूर्य कुमार यादव ने 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा 27 रन बनाकर इस मैच में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मैच की पहली पारी में रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट, अकील होसिन और जेसन होल्डर ने दो विकेट, वहीं रोस्टन चेस ने एक विकेट हासिल किया। भारत ने इसके साथ ही पहली पारी में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए।

मैच की दूसरी पारी में जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बारिश ने कई बार खेल को रोका, लेकिन इतनी रुकवटों के बाद भी मैच में ओवर नहीं काटे गए। 166 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटका दिया। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 12 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। यहां से उम्मीद हुई कि यह एक रोमांचक मैच होने जा रहा है, लेकिन ब्रैंडन किंग ने 85 रन और निकोलस पूरण ने 47 रन बनाकर अपनी टीम की पारी को संभाल दिया और अंत में वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से सिर्फ 2 विकेट खोकर 171 रन बना इस मैच को जीत लिया।

ये 12 टी20 सीरीज में जीत के बाद पहला मौका था जब टीम इंडिया हारी। हाल ही में भारत के नए टी20 कैप्टन बने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ये रिकॉर्ड टूट गया। टीम इंडिया ने अब तक 5 बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। इसमें से ये उनकी पहली हार है। इससे पहले टीम ने 2020 में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। भारत ने अब तक 3 पांच मैचों की टी20 सीरीज जीती है वहीं एक ड्रॉ रही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या भारत के पहले ऐेसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारत को पांच मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो।

अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले हार्दिक ने टीम इंडिया की सीरीज हार पर भी एक बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि कई बार हारना अच्छा होता। हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि जब मैं आया तो हमने लय खो दी और स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। मेरा मानना ​​है कि हम खुद को चुनौती देंगे। हम बेहतर बनने की कोशिश करते रहेंगे। अंत में, यह ठीक है। हमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है ग्रुप में लड़के कैसे हैं। हमारे पास यह पता लगाने के लिए पर्याप्त समय है। हारना कई बार अच्छा होता है।

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...