HomeखेलIND vs WI 4th T20I : भारत ने चौथे मैच में वेस्टइंडीज...

IND vs WI 4th T20I : भारत ने चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा, सीरीज 2-2 से बराबर

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गयी है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद शिमरन हेटमायर की 61 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन और शुभमन गिल ने 77 रनों की पारी खेली, तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले भारतीय टीम को सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 179 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने इस टारगेट को 17 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हालिस कर लिया।

भारत की जीत में सलामी बल्लेबाजों का काफी अहम रोल रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने हुए उन्होंने 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 45 और शिमरॉन हेटमायर ने 61 रनों की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के कारण उनकी टीम ने भारत को एक सम्मानजनक टारगेट दिया। भारत की ओर से पहली पारी में अर्शदीप सिंह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो, वहीं अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किए। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट लेने के साथ-साथ सबसे कम रन भी दिए। कुलदीप ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन खर्च किए।

भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर दी। वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी गेंदबाज अपनी टीम के लिए कुछ खास न कर सका। रोमारियो शेफर्ड ने अंत में एक विकेट को लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गिल ने इस दौरान 77 रन और जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली।

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।

Latest articles

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...

आप भी रोज लेते हैं शॉवर तो अपने फेफड़ों को बना रहे इंफेक्शन का शिकार

आमतौर पर रोजाना लोग सुबह उठकर शॉवर लेते हैं।सुबह-सुबह शॉवर लेने का मकसद साफ-सुथरा...

More like this

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...