नई दिल्ली: इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हो रही जी-20 समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं की कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ही ब्रिटेन की सरकार ने भारत के लिए हर साल 3000 वीजा जारी करने का बड़ा ऐलान कर दिया है, यह वीजा युवाओं के लिए है।
#WATCH | The UK Prime Minister Rishi Sunak meets with Indian Prime Minister Narendra Modi at the sidelines of #G20Summit in Bali, Indonesia
(Source: DD) pic.twitter.com/itWLQ6I5b6
— ANI (@ANI) November 16, 2022
यूके के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है, जो यूके-इंडिया माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप की ताकत को उजागर करता है।
दोनों नेताओं ने भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यक्त किया संतोष
इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थिति और भविष्य के संबंधों के लिए रोडमैप 2030 पर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने जी20 और राष्ट्रमंडल सहित द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर एक साथ काम करने के महत्व की सराहना की।
#WATCH via ANI Multimedia | PM Narendra Modi holds bilateral talks with his UK counterpart Rishi Sunak on the sidelines of the G20 Summithttps://t.co/O0mCOiUq3s
— ANI (@ANI) November 16, 2022
पीएम मोदी ने सुनक को दी बधाई
ऋषि सुनक के पिछले महीने पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। मोदी ने सुनक को पद संभालने पर बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा हुई।