नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सोमवार को आमने-सामने की मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को साफ कहा क ताइवान के खिलाफ चीन की बलपूर्वक और आक्रामक कार्रवाई कतई मंजूर नहीं की जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने तिब्बतियों और उइगरों के मानवाधिकार हनन पर चिंता भी जताई। साथ ही साफ कर दिया कि अगर उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों पर रोक लगाने में चीन विफल रहता है तो अमेरिका एशिया में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।
US President Biden raises human rights issues in Tibet during talks with Xi Jinping
Read @ANI Story | https://t.co/RPirRrPIYg#US #Biden #XiJingping #Tibet #HumanRights pic.twitter.com/6Vxvx7oMr4
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
करीब तीन घंटे तक चली दोनों नेताओं की बैठक
इंडोनेशिया के प्रांत बाली के खूबसूरत तटीट शहर नूसा-दुआ में दोनों नेताओं की बैठक तकरीबन तीन घंटे तक चली। बैठक के बाद बाइडन ने पत्रकारों से कहा कि शी के साथ उनकी विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात हुई। बाइडन ने शी से यह भी कहा कि अमेरिका और चीन की प्रतिस्पर्धा अगर संघर्ष में बदलती है तो इसके लिए हम दोनों ही जिम्मेदार होंगे।
I do not think there is any imminent attempt by China to invade Taiwan. There need not be a new cold war. Xi Jinping was direct and straightforward, he is willing to compromise on certain key issues: US President Joe Biden in Bali, Indonesia
(Source: Reuters) pic.twitter.com/yKsQfVAgxp
— ANI (@ANI) November 14, 2022
दोनों राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन पर रूस की परमाणु हमले की निंदा की
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बाइडन की शी से आमने सामने की यह पहली मुलाकात थी। इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें थी, क्योंकि दसकों के सबसे खराब दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंधों मे इससे कुछ सुधार की उम्मीद बंधी है, दोनों नेताओं की यह बैठक यूक्रेन पर रूस के हमले की पृष्ठभूमि में हुई। अमेरिका जहां यूक्रेन के पक्ष में खड़ा है ओर पश्चिमी देशों के साथ मिलकर उसकी सैन्य और आर्थिक मदद कर रहा है। वहीं दूसरी और चीन रूस के साथ है। परंतु,दोनों नेताओं के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है कि परमाणु युद्ध नहीं होना चाहिए। दोनों ने यूक्रेन पर रूस की परमाणु हमले की धमकी की भी निंदा की। इस दौरान दोनों राष्ट्रपतियों ने कूटनीतिक ओर आर्थिक मोर्चों पर तनाव घटाते हुए द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने और संवाद बनाए रखने पर सहमति जताई।