न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है । ये बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनसीपी ऑफिस पर होगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बैठक की शुरुआत दोपहर 3 बजे शुरु होगी। इस बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली में होने वाली एनसीपी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के नाम और सिंबल जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा पार्टी के आगे की रूख पर भी बातचीत होगी।
महाराष्ट्र में पार्टी के टूटने के बाद शरद पवार इस बैठक के जरिए एनसीपी के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे। एनसीपी पर कब्जे के लिए पहले शक्ति परीक्षण में अजित पवार ने बढ़त हासिल की। बता दें बुधवार को अजित पवार और शरद पवार गुट की मुंबई में बैठक हुई। अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया था। हालांकि इस बैठक में कितने विधायक शामिल हुए हैं उसका कोई स्पष्ट डाटा सामने नहीं है। कहा जा रहा है कि अजित पवार की बैठक में आ 23 विधायक ही शामिल हुए थे। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में जो विधायक शामिल हुए वो अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहामटे, प्राजक्त तानपुरे, बाला साहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुटों का बुधवार को शक्ति प्रदर्शन हुआ। एनसीपी के 53 विधायकों में से30 विधायक अजित पवार की बैठक में शामिल बताए गए वहीं पांच एमएलसी भी। अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग में सौंपे अपन् हलफनामे में 40 विधायकों और सांसदों के समर्थन का की बात कही है।
अजित गुट का दावा 42 से भी ज्यादा विधायकों के समर्थन का था। लेकिन 30 विधायक ही अजित पवार की बैठक में शामिल हुए बताते है। इस पर अजित पवार का अपने भाषण में कहना था- ‘एनसीपी के सभी विधायक हमारे साथ हैं। आज कुछ विधायक मेरी बैठक में नहीं पहुंच पाए। कुछ को हमने वाई बी चह्वाण सेंटर में शरद पवार की बैठक में भेज दिया है, लेकिन सारे विधायक हमारे संपर्क में हैं।’ ध्यान रहे यदि अजित पवार के पास 36 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होगा तभी दल-बदल कानून से बच जाएंगे। 36 से कम विधायक होने पर निलंबन तय है।
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा है कि- ‘अभी किसी भी पक्ष ने दावा नहीं किया है कि पार्टी का विभाजन हुआ है। उम्मीद है कि आगामी मानसून सत्र में इस बारे में स्थिति साफ हो जाएगी कि विधानसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक कौन होगा।’
एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि जब हमने 2019 में राजनीति में प्रवेश किया और विधानसभा चुनाव लड़ा, तो पवार साहब 82 वर्ष के थे। हममें से अधिकांश लोग उनके कारण चुनकर आए थे। मुझे नहीं लगता कि उम्र ज्यादा मायने रखती है। जब शरद पवार लोगों के बीच जाएंगे तो पता चल जाएगा कि लोग किसके साथ हैं।
आज खबर यह भी थी कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुट की ओर विधायकों और पदाधिकारियों के लिए शपथ पत्र तैयार किया जा रहा है।अजीत पवार की शरद पवार के लिए सेवानिवृत्ति वाली टिप्पणी पर अनिल देशमुख ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 82 साल का शेर अभी भी जिंदा है। वे आज भी एक शेर की तरह लड़ रहे हैं।
आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बहुत कुछ पता चल जायेगा। कहा जा रहा है कि शरद पवार किसी भी सूरत में पार्टी हो हाथ से जाने देना नहीं चाहते। खबर ये भी आ रही है कि आज की बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्य शरद पवार के साथ ही जा सकते हैं। बहुत से लोग अब इस असमंजस में फंस गए हैं कि किधर आस्था व्यक्त की जाए लेकिन यह भी आज साफ़ हो सकता है।
आज तीन बजे दिल्ली में होगी एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ,शरद पवार की ताकत अब भी कायम
Published on