Homeदेशजरूरत पड़े तो पटक-पटक कर मारो: कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की

जरूरत पड़े तो पटक-पटक कर मारो: कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की

Published on

रांची (बीरेंद्र कुमार): झारखंड में इन दिनों राजनीतिक दल के नेताओं खासकर जो सत्तापक्ष से जुड़े हुए हैं उनके द्वारा संवैधानिक पदों की मर्यादा को तार तार करने के लिए गर्मागर्म भाषणों के जरिए लोगों को उकसाने वाले बयान लगातार दिए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का भी नाम जुड़ गया है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने राजभवन के समक्ष महागठबंधन द्वारा आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल ने रायपुर में जाकर जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह कतई माफ करने लायक नहीं है। दो तरह की बातें नहीं चलेगी।

बंधु तिर्की ने कहा हम जांच के विरोध में नहीं हैं,हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। जांच करना है तो जांच करें , लेकिन अगर राजनीतिक प्रतिशोध झारखंड में करोगे, तो कुचल दिए जाओगे। इसलिए मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि यह कोई साधारण या चुनावी सभा नहीं है, यह आम धरना प्रदर्शन भी नहीं है। एक-एक लोग जाओ और भाजपा के काले कारनामे को उजागर करो। अगर जरूरत पड़े तो पटक-पटक कर मारने का काम भी करो। उन्होंने कहा कि लोग कहेंगे कि बंधु तिर्की ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। लेकिन बंधु तिर्की जैसा है वैसा है। 6 लाख में मेरी विधायिकी चली गई। भाजपा नेताओं की जांच करा लो कि उनका संपत्ति 6लाख है कि 6 करोड़ सब पता चल जाएगा। इसलिए हमें डरना नहीं है ये लोग 2024 का ताना-बाना बुन रहे हैं। इसलिए आने वाले दिनों में बड़ी लड़ाई लड़नी है। हेमंत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

बीजेपी का पलटवार:हमारे कार्यकर्ता भी डरनेवाला नहीं

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। बंधु तिर्की के कुचल देंगे और जरूरत पड़े तो पटक पटक कर मारो वाले बयान पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को धमकी देने वाले नीति यहां नहीं चलेगी। भाजपा के कार्यकर्ता ऐसी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के कार्यकारी अध्य्क्ष जैसे स्तर के नेता भाजपा कार्यकर्ता को पटक-पटक कर मारने की धमकी देते हैं,राज्यपाल को कुचलने की बात करते हैं फिर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनपर कोई करवाई नहीं करते हैं।

बाबूलाल मरांडी ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी

मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आप अपने को झारखंड का मालिक नहीं समझें। आप के लोग भाजपा कार्यकर्ता को सबक सिखाने की धमकी देते हैं और आप चुप बैठे हैं।अच्छा होता कि आप जांच एजेंसी को सहयोग करते और निर्दोष होने का प्रमाण देते , लेकिन हिंसा और धमकी के सहारे भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत आपके और आपके सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा धमकियां दी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ऐसी धमकी से डरने वाला नहीं है। ये आपके भ्रष्टाचार की पोल खोल कर ही दम लेंगे।

विकृत मानसिकता के हो गये कांग्रेस नेता: भाजपा

वहीं भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बंधु तिर्की के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विकृत मानसिकता वाले हो गए हैं। शायद यही वजह थी कि गांधी जी ने अपने अंतिम दिनों में कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी। कांग्रेस अब भ्रष्टाचार और अराजकता का पर्याय बन गई है, इसलिए मुख्यमंत्री और उनके लोग भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए हल्की बातें कर रहे हैं

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...