Homeदेशसिरसा से अमित शाह करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद ,चौटाला परिवार को...

सिरसा से अमित शाह करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद ,चौटाला परिवार को देंगे संदेश !

Published on

न्यूज डेस्क
बीजेपी हरियाणा से लोकसभा चुनाव का शंखनाद 18 जून को करने का रही है। हरियाणा के सिरसा में बीजेपी बड़ी रैली करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस रैली में लाखो लोग जुटेंगे। इस रैली के जरिए अमित शाह इनलोद और जेजेपी को भी संदेश देगी। इस रैली के जरिए अमित शाह यह भी जताने को कोशिश करेंगे कि आज भी प्रदेश में बीजेपी मजबूत है और बीजेपी के सामने कोई नही है । बता दें कि सिरसा चौटाला परिवार का राजनीतिक गढ़ माना जाता है लेकिन इसी सिरसा में राम रहीम का आश्रम भी है । राम रहीम की कृपा बीजेपी के साथ जुड़ी रही है।

बीजेपी इस रैली के माध्यम से इनलोद और जेजेपी के अलावा चौटाला परिवार को निजी तौर पर भी संदेश देने का प्रयास करेगी। वहीं, रैली से पहले पुलिस प्रशासन ने 130 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजे हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को सिरसा में किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में मीटिंग की। मीटिंग में किसान संगठनों ने फैसला लिया कि 18 जून को सिरसा में किसान हर गांव में गृहमंत्री का पुलता जलाएंगे।

केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी ने अगले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में हरियाणा में पहली चुनावी रैली 18 जून को सिरसा में होने जा रही है। इस रैली के माध्यम से बीजेपी सिरसा लोकसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ दिखाने का प्रयास कर रही है। वर्तमान में सिरसा से सांसद तो बीजेपी की सुनीता दुग्गल हैं लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों में से केवल दो में ही बीजेपी के विधायक हैं।

सिरसा के अंतर्गत आते विधानसभा क्षेत्र नरवाना से जननायक जनता पार्टी के रामनिवास, टोहाना से जेजेपी के देवेंद्र बबली, फतेहाबाद से बीजेपी के दूड़ा राम, रतिया से बीजेपी के लक्ष्मण नापा, कालांवाली से कांग्रेस के शीशपाल, डबवाली से कांग्रेस के अमित सिहाग, रानिया से निर्दलीय रणजीत सिंह चौटाला, सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और ऐलनाबाद से इंडियन नैशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला विधायक हैं।

इस रैली में सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा और निर्दलीय कोटे से मनोहर सरकार में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, अमित शाह के मंच पर दिखाई देंगे। बीजेपी इस बात के लिए प्रयासरत है कि हाल ही में पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करने वाले अन्य निर्दलीय विधायक भी इस रैली में पहुंचे। जिससे गठबंधन सहयोगी जेजेपी को बड़ा संदेश दिया जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने सिरसा और आसपास के जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। अमित शाह की सिरसा रैली के दौरान सिरसा, फतेहाबाद और हिसार से करीब दो हजार पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...