HomeखेलWTC Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोहली अपने नाम करेंगे एक और 'विराट'...

WTC Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोहली अपने नाम करेंगे एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधबार 7 जून से रविवार 11 जून तक वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में सभी नजरें एक बार फिर से विराट कोहली पर रहेंगी। कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रहा है ऐसे में उनकी नजरें इस मुकाबले में एक बड़े रिकॉर्ड पर भी रहेंगी। इस रिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है।

112 रन बनाते ही कोहली के नाम दर्ज होगा महारिकॉर्ड

विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 112 रन बना लेते हैं तो वह आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है। विराट कोहली अगर ये रिकॉर्ड बना देते हैं तो वह क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच देंगे।

कई दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 112 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। फिलहाल आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिकी पोंटिंग ने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर ने 14 पारियों में 658 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर 112 रन बना लेते हैं तो वह आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,322 रन बनाए हैं। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे करने का भी मौका

इसके अलावा विराट कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरा करने का एक अच्छा मौका होगा। विराट के इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1979 रन हैं। उन्हें 2000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 21 रनों की जरूरत है। वो भारत के लिए ऐसा करने वाले कुल 5वें बल्लेबाज बनेंगे।

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं ऑस्ट्रेलिया के​ खिलाफ दो हजार से अधिकर रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सबसे भरोसेदमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ का भी नाम है। पुजारा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2033 रन हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2143 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद वीवीएस लक्ष्मण के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2434 रन हैं।

 

Latest articles

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

More like this

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...