Homeदेशउद्धव -शरद से नीतीश की मुलाक़ात ,शरद ने कहा मिलकर काम करेंगे...

उद्धव -शरद से नीतीश की मुलाक़ात ,शरद ने कहा मिलकर काम करेंगे ,चेहरे पर बाद में फैसला

Published on

अखिलेश अखिल
महाराष्ट्र की राजनीति में आज बहुत कुछ हुआ। दो बड़ी खबरे महाराष्ट्र से निकली। पहली खबर तो यह थी कि सुप्रीम कोर्ट ने आज उद्धव और शिंदे की राजनीति पर अहम् फैसला दिया और महाराष्ट्र में उद्धव के साथ जो भी हुआ उसके लिए शिंदे ,बीजेपी ,स्पीकर और ततकालीन राज्यपाल कोश्यारी को आड़े हाथ लिया। शीर्ष कोर्ट की संविधान पीठ ने साफ़ तौर पर कहा कि चुकी उद्धव ने इस्तीफा दे दिया था ऐसे में उनकी बहाली फिर से नहीं जा सकती। अगर वे इस्तीफा नहीं देते उनकी बहाली संभव थी। जाहिर ने कोर्ट ने यह बता दिया कि महाराष्ट्र में जो भी हुआ वह संविधानिक नियमो के तजत नहीं हुआ।

शीर्ष अदालत ने तत्कालीन राज्यपाल और स्पीकर को इस मामले के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि असली व्हिप को नकार कर स्पीकर ने फैसला लिया था। अदालत ने आगे की कार्रवाई के लिए सात सदस्यीय संविधान पीठ के सामने इस मामले को ट्रांसफर कर दिया। उधर उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था। अब शिंदे और फडणवीस को भी नैतिकत के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कुल मिलाकर उद्धव ठाकरे को आज बड़ी नैतिक जीत तो मिली ही है।

उधर मुंबई में आज नीतीश कुमार पहुंचे ,पहले वे उद्धव से मिलने मातोश्री गए ,उद्धव ठाकरे के साथ उनकी लम्बी मुलाक़ात और बात हुई। भोजन भी वही किया। बाद में दोनों नेताओं ने प्रेस का भी सामना किया। कई सवालों का जवाब भी दिया। शाम ढलते ही नीतीश कुमार अपने सहयोगी तेजस्वी यादव के साथ शरद पवार के घर गए। बड़े ही गर्मजोशी से सुप्रिया सुले ने इन नेताओं का स्वागत किया। फिर कफी लम्बी बातें हुई।

विपक्षी एकता को लेकर भ्रमण कर रहे नीतीश कुमार ठाकरे से मिलने के बाद कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे। आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे। अब ये तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि जब सभी एक साथ लड़ेंगे तो बीजेपी से मुकाबला होगा। विपक्षी दलों को अच्छी सफलता मिलेगी और देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा। हमारा उद्देश्य एक ही है- देश हित में काम करना. कोई विवाद नहीं होना चाहिए और सभी को एकजुट रहना चाहिए।

ये पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं होगी। मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए भी मजबूती से काम करना है। इस पर शरद पवार ने कहा कि अभी मिलकर काम करना होगा, चेहरे पर फैसला बाद में होगा। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है। देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...