Homeदेशलोकतंत्र का सच : यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण चैन से...

लोकतंत्र का सच : यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण चैन से सो रहा और बिलख रहे पहलवान 

Published on




न्यूज़ डेस्क 

दुष्कर्म के आरोपी को सजा न मिले और भुक्तभोगी को ही प्रताड़ना झेलनी पड़े तो इसे आप क्या कहेंगे ? एक मिनट के लिए इस देश के लोग यह भूल जाएं कि जिस तरह से देश की नामी महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर यही मामला किसी की बेटी बहु के साथ हो जाए तब भी वह घर वाला शंट बैठ सकता है ? लेकिन सबसे अजीब बात तो यह है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। न तो सरकार इस पर कुछ बोल रही है और न ही दिल्ली पुलिस कोई एक्शन ले रही है। मजे की बात तो यह है कि बृजभूषण शरण छाती थोक कर कहते फिर रहे हैं कि उसने कोई गलती नहीं की है इसलिए वे इस्तीफा नहीं देंगे। लेकिन दिल्ली पुलिस को उससे पूछताछ नहीं करनी करनी चाहिए ? क्या उसकी गिरफ्तारी नहीं की जानी चाहिए ? 
  बीती रात को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जो हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। चर्चित पहलवान  विनेश फोगाट दिल्ली पुलिस के साथ हुए विवाद के बाद रो पड़ीं। देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विनेश ने कहा, जब हमने देश के लिए मेडल जीते थे तब कभी नहीं सोचा था कि एक दिन हमें भी यह दिन देखना पड़ेगा। मैं तो कहुंगी की देश के किसी भी खिलाड़ी को देश के लिए मेडल नहीं जीतना चाहिए। विनेश फोगाट ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा, बारिश की वजह से जहां हम अब तक जमीन में सो रहे थे वहां पर पानी भर गया जिसके लिए हमने अपने सोने के लिए चारपाई मंगाई, लेकिन पुलिस ने हमें वह चारपाई नहीं लाने दी। 
               धरने पर बैठी शीर्ष पहलवान विनेश ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने हमारे साथ बदतमीजी की। उन्होंने मीडिया से कहा, हम अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और उस लड़ाई का सिला यह है कि यहां पर पुलिस वाले ने हमें चेस्ट से धक्का दिया। 
              विनेश ने आगे कहा, इतने कांड करने के बाद भी वो बृजभूषण अपने घर में आराम से सो रहा है लेकिन हमें यहां ऐसी हालत में रहना पड़ रहा है। हम जब अपने सोने के लिए लकड़ी के फट्टे  मंगा रहे थे तो पुलिस वालों ने हमसे कहा, सो जाओ ! मर जाओ। 
            उधर ,पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बिना अनुमति के ‘फोल्डिंग’ (मुड़ सकने वाली) चारपाई लेकर प्रदर्शन स्थल पर आए. तायल ने कहा कि इस बारे में सवाल किए जाने पर भारती के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से चारपाइयां उतारने की कोशिश करने लगे अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मामूली कहासुनी हुई तथा भारती और दो अन्य को हिरासत में ले लिया गया। 

Latest articles

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...

शरीर अपने आप करने लगेगा खुद को डिटॉक्स, बस करना होगा ये काम

आजकल लोग शरीर को डिटॉक्स करने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड्स और महंगे प्रोडक्ट्स...

More like this

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...