नई दिल्ली: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया है। रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली को कंधे पर उठा लिया। हार्दिक ने उनके सिर को चूमा।
— Mahaveer Khoja (@MahaveerKhoja9) October 23, 2022
किंग कोहली ने बनाए नाबाद 82 रन
ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही थीं।
पाकिस्तान के दिए 160 रन के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। विराट कोहली 82 रन पर नाबद रहे। पाकिस्तान ने भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया।
टीम इंडियाने पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला भी लिया
इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। पाकिस्तान के 159 रन के जवाब में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाकर लक्ष्य का सफल पीछा किया। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने एक विकेट लिया।
टीम इंडिया की शुरुआत रही बहुत खराब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 31 रन पर ही चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इस दौरान, केएल राहुल (4), कप्तान रोहित शर्मा (4), सूर्यकुमार यादव (15) और अक्षर पटेल (0) चलते बने। चार विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत गहरे संकट में दिखाई दे रहा था। लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला।
कोहली ने 43 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को 18वें ओवर में 16 रन मिले, जिससे वे लक्ष्य के और ज्यादा करीब आ गए। 19वां ओवर डालने आए राउफ की गेंदों पर कोहली ने दो छक्के समेत 15 रन बटोरे। भारत को 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर डालने आए मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर हार्दिक (40) कैच आउट हो गए। इसके साथ ही उनके और कोहली के बीच 78 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी का अंत हो गया।
Special win. Thank you to all our fans for turning up in numbers. 🇮🇳💙 pic.twitter.com/hAcbuYGa1H
— Virat Kohli (@imVkohli) October 23, 2022
अश्विन के बल्ले से आया विनिंग शॉट
सातवें नंबर पर आए दिनेश कार्तिक (1) भी चलते बने। इसके बाद कोहली ने रोमाचंक मोड़ पर छक्का मारकर भारत को जीत के करीब ले आया, जिसके बाद आर अश्विन ने बल्ले से विनिंग शॉट आया।
विराट ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।