नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद संभालने के महज 45 दिनों के बाद इस्तीफा दिया। गुरुवार को ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रस अपने भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच डाउनिंग स्ट्रीट में बयान देकर इस्तीफे की घोषणा की।लिज ट्रस के इस्तीफे की लंबे समय से कयास लगाये जा रहे थे।
Liz Truss resigns as UK Prime Minister
Read @ANI Story | https://t.co/jPhkhb7IgM#UKPM #LizTrussPM #Trussresigns pic.twitter.com/P3uhBU3Ofp
— ANI Digital (@ani_digital) October 20, 2022
ट्रस ने 24 घंटे पहले किया था इस्तीफा नहीं देने का दावा
पिछले महीने ही ब्रिटेन की लिज ट्रस सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके विफल होने के बाद ब्रिटेन की राजनीति में हंगामा मच गया था। कन्जरवेटिव पार्टी के कई नेताओं की पहले ही मांग की थी कि ट्रस को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि इस्तीफा देने के 24 घंटे पहले ही लीज ने दावा किया था कि वह इस्तीफा नहीं देंगी।
#WATCH | Liz Truss resigns as the Prime Minister of the United Kingdom
I am resigning as the leader of the Conservative party. I will remain as Prime Minister until a successor has been chosen: Liz Truss
(Source: Reuters) pic.twitter.com/nR2t0yOP30
— ANI (@ANI) October 20, 2022
सिर्फ 45 दिनो के बाद देना पडा इस्तीफा
पीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस को सिर्फ 45 दिनो के बाद अपना इस्तीफा देना पडा। इस्तीफा देने के बाद उन्होने कहा जनता के वादे पूरा नहीं कर पाने पर इस्तीफा देना चाहती हैं और इसके बाद उन्होनें इस्तीफा दे दिया। कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने लिज ट्रस का समर्थन किया था। बोरिस जॉनसन के पद से हटने के बाद लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच पीएम पद के लिए चुनाव हुआ था। एक ही हफ्ते में दो कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे और पार्टी में टैक्स कटौती को लेकर घमासान मचा हुआ था और उन पर पीएम पद पद छोडने का भारी दबाव था।
ट्रस के नाम ब्रिटेन की सबसे कम समय तक पीएम रहने का रिकॉर्ड
ट्रस के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वे ब्रिटेन की सबसे कम समय तक पीएम रहने वाली शख्स बनी हैं। ट्रस अब ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा देने वाली प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉर्ज कैनिंग के नाम था जिन्होंने 1827 में 119 दिनों की सेवा की थी और इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।