Weather Forecas today
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। दिल्ली से लेकर गुजरात तक बारिश के पानी में जलमग्न है। आईएमडी ने गुरुवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश होने का अनुमान है। इन दो राज्यों में पहले से ही बाढ़ ने तबाही मचा रखी है।
आईएमडी ने उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी की संभावना जताई है। दिल्ली में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर के कई अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
IMD के मुताबिक चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आंध्र प्रदेश तेलंगाना में अगले 48 घंटों तक 11 से 15 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिन तक उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी रहेगी। साथ ही दक्षिणी कर्नाटक, दक्षिण-पूर्वी कर्नाटक, कोंकण वाला क्षेत्र, उतरी और दक्षिणी गुजरात तथा तटीय गुजरात जो की कच्छ की खाड़ी से लगा हुआ है, वाले भागों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट इंडिया के सातों राज्य और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा बिहार, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।