HomeदुनियाImran Khan Arrested: इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में बबाल, कराची,...

Imran Khan Arrested: इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में बबाल, कराची, लाहौर समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन

Published on

न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह एक मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। इमरान की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरा (NAB) ने एक मई को वारंट जारी किया था।

किस मामले में किया गया गिरफ्तार

इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में आईजी इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है। अगर 15 मिनट में आईजी इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने कहा कि जैसे ही खान आईएचसी पहुंचे, बड़ी संख्या में रेंजर्स सैनिकों ने अदालत परिसर को घेर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि पीटीआई के वकीलों और समर्थकों पर हमला किया गया। इस बीच इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है। चौधरी ने कहा, इमरान खान को आईएचसी के बाहर रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है और पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात अनियंत्रित

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्‍तान में हालात अनियंत्रित हो गए हैं। कराची में हिंसा की खबरें हैं और लोग पुलिस की गाड़‍ियों पर पथराव कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इस्‍लामाबाद में हालात नियंत्रण में हैं लेकिन यहां पर धारा 144 लगा दी गई है। रावलपिंडी में गुस्‍साई भीड़ को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई है। कराची में इमरान के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया है। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ रही है। इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट जहां पर इमरान की गिरफ्तारी हुई है, वहां पर भी तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं। रावलपिंडी और कराची के अलावा इस्‍लामाबाद, पेशावर, लाहौर, हरीपुर, एबटाबाद, सियालकोट, फैसलाबाद और देश के दूसरे हिस्‍सों से भी हिंसा की खबरें हैं। दूसरी ओर पाकिस्‍तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद ने इस बात की आशंका जतायी है कि इमरान को जेल में धीमा जहर दिया जा सकता है।

क्या है अल कादिर ट्रस्ट का मामला?

दरअसल, ये मामला अल कादिर ट्रस्ट विश्वविद्यालय से जुड़ा है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरा (एनएबी) ने पिछले बुधवार को इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीवी और इमरान खान की पार्टी पीटीआई से जुड़े कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआई के कुछ अन्य नेताओं के साथ मिलकर अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था। इसका उद्देश्य पंजाब के सोहावा जिला झेलम में ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ प्रदान करने के लिए ‘अल-कादिर विश्वविद्यालय’ स्थापित करना था। ट्रस्ट के कार्यालय के पते का उल्लेख “बनी गाला हाउस, इस्लामाबाद” के रूप में किया गया है।

आरोप है कि इस विश्वविद्यालय के लिए इमरान और उनकी पत्नी ने एक रेशिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन गैर कानूनी तरीके से हड़प ली। इसके लिए दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज को धमकी भी दी थी। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात भी सामने आई थी। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य पीटीआई नेताओं पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगा है।

Latest articles

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...

एमके स्टालिन ने’₹’ का बदला सिंबल, तो BJP नेता अन्नामलाई ने साधा निशाना

तमिलनाडु में हिंदी भाषा पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।...

More like this

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...