न्यूज डेस्क
दो सप्ताह पूर्व 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद सोमवार रात को एक बार फिर तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। स्थानीय समयानुसार रात को करीब 8 बजकर 04 मिनट पर भूकंप आया। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़े भूकंप आने के दो हफ्ते बाद सोमवार शाम को दो नए भूकंपों ने तुर्की के सबसे दक्षिणी हैते प्रांत को झटका दिया है। ताज़ा भूकंपों के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए हैं। तुर्की के गृह मंत्री ने कहा कि तीन स्थलों पर खोज और बचाव अभियान चल रहा है।
3 killed, 213 injured as two earthquakes shatter lives in Turkey
Read @ANI Story | https://t.co/R3VI9gQ1XG#TurkeyEarthquake #Earthquake #Syria pic.twitter.com/81gU3XeG6G
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2023
तीन मिनट में दो बार डोली तुर्की की धरती
5.8 की तीव्रता वाला दूसरा झटका तीन मिनट बाद आया, जिसका अधिकेंद्र हैते के समंदाग प्रांत में था। पहला भूकंप 16.7 किलोमीटर (10.4 मील) की गहराई में आया था, जबकि दूसरा 7 किमी (4.3 मील) की गहराई पर था। दोनों को आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 6 फरवरी को आए भूकंप का केंद्र हटे से 100 किलोमीटर दूर या उससे अधिक दूर कहमनमारस में था। लेकिन हटे में बड़े स्तर पर क्षति हुई थी। एजेंसी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को आए भूकंप का असर सीरिया, जॉर्डन, इजरायल और मिस्त्र में भी रहा।
विनाशकारी भूकंप के चलते 45 हजार लोगों की मौत
तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए। तुर्की में इस विनाशकारी भूकंप के बाद 6,000 से अधिक झटके दर्ज किए हैं। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने चेतावनी दी है कि भूकंप के बाद समुद्र में 50 सेमी तक लहरें बढ़ सकती हैं। एहतियात के तौर पर तटीय क्षेत्रों से बचने के लिए नागरिकों से आग्रह करते हुए चेतावनी जारी की है।