इस्लामाबाद: गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के कई हिस्सों में हिंसक झड़प की भी खबर है।
एक दिन पहले से पता था हमला होगा:इमरान
इस बीच इमरान खान ने आज शाम करीब 8 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक दिन पहले ही पता चला गया था कि उन पर हमला होने वाला है। इमरान खान ने कहा कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए साजिश रची गई। उन्हें हटाने के लिए सरकारी पैसों का इस्तेमाल किया गया। मुझे पैसों के दम पर सत्ता से बाहर किया गया।
Pakistan | I already came to know a day before that there will be an attack on me: Former Pakistan PM Imran Khan
(Source: Pakistan Tehreek-e-Insaf) pic.twitter.com/BwiPJg8cZy
— ANI (@ANI) November 4, 2022
इमरान खान ने चुनाव आयोग को बताया सरकार का नौकर
इमरान खान ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सरकार का नौकर है। उन्हें चुनाव में हराने के लिए आयोग ने उनकी मदद की। हमने ईवीएम मशीन के जरिए वोटिंग का सुझाव दिया था, लेकिन हमारी सुझाव नहीं माना गया।
चार लोगों ने किया मुझे मरवाने का फैसला: इमरान
इमरान खान ने कहा कि इन्होंने मुझे मरवाने का फैसला बहुत पहले किया था। बंद कमरे में चार लोगों ने मुझे मरवाने का फैसला किया। मैंने वीडियो बनाई और चारों के नाम बताए कि मुझे कुछ हो जाए तो मीडिया को पता हो, लोगों को पता हो ये किसने किया। जो इन्होंने 6 महीने में किया मुल्क के साथ, महंगाई बढ़ गई है। इंडस्ट्री नीचे जा रही है, इकॉनोमी नीचे जा रही है, तो लोग इनसे तंग है और लोगों ने मुझे बताया जो इनकी साजिश चल रही है।
#WATCH live via ANI Multimedia | Former Pak PM #ImranKhan addresses for first time since assassination attempt. (Source: Pakistan Tehreek-e-Insaf/Reuters)https://t.co/nPlpumZztr
— ANI (@ANI) November 4, 2022
पीटीआई महासचिव असद उमर ने शहबबाज शरीफ पर लगाया आरोप
गौरतलब है कि पीटीआई के महासचिव असद उमर ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को शक है कि उनकी हत्या की कोशिश के पीछे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हैं। असद ने पार्टी नेता मियां असलम इकबाल के साथ एक बयान के दौरान कहा, इमरान खान ने कहा है कि उन्हें पहले से ही जानकारी थी कि ये लोग उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।