न्यूज डेस्क
इजरायल ने दक्षिण लेबनान पर हमला किया जिसमें हिजबुल्लाह के एक कमांडर की मौत हो गई। लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में इजरायली हवाई हमले में आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई। इजरायली सेना के मुताबिक लेबनान के हवाई हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर विसम अल ताविल के मारे जाने की सूचना है। अल ताविल को सीमा के नजदीक ड्रोन हमले में उस समय मारा गया जब वह साथियों के साथ वाहन में जा रहा था।
यह हत्या ऐसे वक्त हुई है जब लेबनान-इजरायल सीमा पर ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादियों और इजरायली सेना के बीच झड़पें तेज हो गई हैं। इजरायली हमले में बेरूत में आतंकवादी फलस्तीनी समूह हमास के शीर्ष अधिकारी की मौत के लगभग एक सप्ताह बाद यह हमला हुआ है। ताजा हमले से दो दिन पहले हिजबुल्ला ने जवाबी कार्रवाई में उत्तरी इजरायल के माउंट मेरोन में इजरायली सैन्य अड्डे पर व्यापक मिसाइल हमला किया था।
न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक 7 अक्टूबर को इजरायली क्षेत्र में हमास के हमले के बाद सीमा पर बमबारी शुरू हुई थी जिसके बाद से अब तक इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर भारी संख्या में गोलीबारी की है। इजरायली गोलीबारी में हिजबुल्लाह के 130 से अधिक लड़ाकों की मौत हो गई है।
इस हमले के बाद हिजबुल्ला ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इजरायल को बड़ी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है। इजरायली हमलों में गाजा में मरने वालों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है। बीते 24 घंटों में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 249 रही जबकि 510 लोग घायल हुए। चालू वर्ष में एक दिन में मारे गए फलस्तीनियों की यह सबसे बड़ी संख्या है।