न्यूज डेस्क
इजरायल ने मध्य गाजा में विस्थापित फलस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर गुरुवार तड़के हमला कर दिया। इस हमले में 23 महिलाओं,बच्चों सहित 33 लोगों की मौत हो गयी है। यहीं एक अन्य हमले में 6 और लोग मारे गये हैं। उधर इजरायली सेना ने कहा कि यहां हमास का आतंकी स्कूल चल रहा था। हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं,कई की हालात गंभीर बतायी जा रही है।
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में चल रहे स्कूल को हमास के एक अड्डे के रूप में रेखांकित करते हुए इसे निशाना बनाने की पुष्टि की। एक दिन पहले ही सेना से हमास के आतंकियों के मध्य गाजा में संगठित होने के चलते एक नए जमीनी और हवाई हमले की घोषणा की थी। इजरायली सैनिक गाजा पट्टी के उन हिस्सों में लौट आये हैं जहां वे पहले भी हमले कर चुके हैं। गुरुवार को हुए हमले के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तड़के हुए हमले में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा संचालित अल सरदी स्कूल को निशाना बनाया गया, जिसे यूएनआरडब्ल्यूए के नाम से जाना जाता है। स्कूल उन लोगों से भरा था जो उत्तरी गाजा में इजरायली हमलों और बमबारी से भागे थे।
इस बीच इजरायली रक्षाबल ने कहा कि उसने मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी के एक स्कूल में हमास पर हमला करते वक्त आम नागरिकों को क्षति न पहुंचने के लिए सावधानी बरती थी। उसने यहां कई आतंकियों को मार गिराया।आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हमास आतंकी फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद से मिलकर स्कूल से हमलों का निर्देशन कर रहे हैं।