नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी हो गई है। शनिवार की रात करीब 22 महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया गया है। ऑनलाइन पोल के बाद मस्क ने ट्वीट किया था, जनता बोल चुकी है। ट्रंप को बहाल किया जाएगा।
Elon Musk says Former US President Donald Trump will be reinstated on Twitter after he held a poll regarding bringing him back on the social media platform. pic.twitter.com/fox44GHbYX
— ANI (@ANI) November 20, 2022
एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करते ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट की वापसी पर कयास लगाे जा रहे थे। अब मस्क ने इस बात का एलान कर दिया है कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि एक सर्वे के बाद ये फैसला लिया गया है। मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वापस लाने के संबंध में एक सर्वे के बाद ट्विटर पर उनका अकाउंट फिर से बहाल किया गया।
मस्क ने किया था ऑनलाइन सर्वेक्षण
एलन मस्क ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें लोगों से पूछा गया था कि क्या ट्विटर पर ट्रंप की वापसी होनी चाहिए। इस सर्वेक्षण में 15,085,458 लोगों ने अपनी राय जाहिर की। करीब 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट बहाल करने का समर्थन किया, जबकि 48.2 प्रतिशत इसके खिलाफ थे।
इस वजह से किया गया था अकाउंट बैन
डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को भड़काऊ ट्वीट के चलते ब्लॉक किया गया था। दरअसल, अमेरिका में हुए चुनाव के बाद जो बाइडन को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस के बाहर और अंदर जमकर उपद्रव किया था। भीड़ के इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए ट्विटर ने पहले ट्रंप का अकाउंट 12 घंटों के लिए और बाद में पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया गया था।