फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने रूस के अवैध और बिना उकसावे वाले सैन्य हमले के लिए शुक्रवार (24 फरवरी) को इस देश की सदस्यता निलंबित कर दी है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने कहा कि रूसी सैन्य कार्रवाई एफएटीएफ के मूल सिद्धांतों के विपरीत है, जिसका उद्देश्य वैश्विक वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा और अखंडता को बढ़ावा देना है. पेरिस में आयोजित एफएटीएफ अधिवेशन के बाद जारी बयान में कहा गया कि रूस के यूक्रेन पर अवैध और बिना उकसावे वाले हमले के एक साल बाद एफएटीएफ यूक्रेन के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति जताता है.
रूसी हमले की कड़ी निंदा
आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली वैश्विक संस्था ने कहा कि वह यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले की कड़ी निंदा करती है. बयान में कहा गया कि रूस के तरफ से पिछले एक साल में बर्बर और अमानवीय हमलों को तेज किया गया और महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है.