इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जनसभा में फायरिंग की खबर है। इस फायरिंग में इमरान खान समेत पांच लोग घायल हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के पैर में गोली लगी है। हमले में PTI नेता फैसल जावेद भी घायल हुए हैं।
A firing was reported near the container of former PM and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) chairman Imran Khan’s container near Zafar Ali Khan chowk in Wazirabad, Pakistan media reports. pic.twitter.com/mv5WvQIm7W
— ANI (@ANI) November 3, 2022
गौरतलब है कि इमरान खान लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं। उसी के दौरान उन पर ये हमला हुआ है। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के लॉन्ग मार्च की रविवार तक इस्लामाबद पहुंचने की योजना है। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने पुष्टि की है कि वजीराबाद में आज लॉन्ग मार्च के दौरान टारगेट हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी है। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें सीनेटर फैसल जावेद और अहमद चट्ठा शामिल हैं। इमरान खान पर सीधा हमला किया गया। फायरिंग एके-47 से की गई है।
#UPDATE | PTI Senator Faisal Javed injured following the attack on PTI’s camp. Image shows suspected assailant firing a gunshot near the PTI camp: Pakistan’s Geo English
(Photo courtesy – Geo English) pic.twitter.com/mf8kYHtLI8
— ANI (@ANI) November 3, 2022
पीटीआई के एक नेता ने कहा है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है। इस हमले में फैसल जावेद भी घायल हुए हैं और इमरान के पैर में तीन से चार गोलियां लगीं। हमलावर सीधे इमरान के कंटेनर के सामने था और एके-47 लेकर चल रहा था।

हालांकि पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित हैं जबकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।सिंध के पूर्व गर्वनर भी इस हमले में घायल हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है। बता दें इमरान खान चुनाव कराने को लेकर लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं इस दौरान वह जगह जगह रैलियों को भी संबोधित कर रहे हैं।