नई दिल्ली: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में धावा बोल दिया। राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के कार्यभार संभालने के लिए सप्ताह बाद बोलसोनारो समर्थकों ने यह हंगामा किया। बोलसोनारो ने पहले ही उनके खिलाफ आय चुनावी नतीजे मानने से इन्कार कर चुके हैं। प्रशासनिक नाकामी के चलते ब्रासीलिया के गवर्नर को हटा दिया गया है।
ब्राजील की प्रमुख सरकारी इमारतों में जिस तहर से हिंसा हुई है, वैसी ही हिंसा दो साल पहले 6 जनवरी 2021 को अमेरिका में भी हुई थी। तब चुनाव हार चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद में दाखिल हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने हरे और पीले झंडे के कपड़े पहले थे, उनमें से एक समूह सदन के अध्यक्ष की कुर्सी पर चढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्यालय को भी रौंदा और रैम्प से प्लानाल्टो प्रेसिडेंशियल पैलेस तक गए। हजारों प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेट्स को पार कर सुरक्षा घेरा तोड़ा। दतों पर चढ़ गए, खिड़कियां तोड़ दी ओर तीन इमारतों पर धावा बोला। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें से कई चुनाव नतीजे अस्वीकार कर सशस्त्र बलों से इसमें दखल देने और बोलसोनारों को दोबारा राष्ट्रपति बनाने की मांग कर रहे हैं।
राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने बोलसोनारो पर लगाया लोगों को भड़काने का आरोप
मौजूदा राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा कि बोलसोनारो ने लोगों को विद्रोह के लिए प्रोत्साहित किया। सिल्वा ने प्रदर्शनकारियों को फासीवादी कट्टरपंथी बताते हुए सुरक्षा नियंत्रण अपने हाथ में लेने के लिए संघीय सरकार का एक आदेश भी पढ़ा। इसमे उन्होंने प्रदर्शकारियों को दंडित करने की जरूरत बताई। दंगाइयों ने सुप्रीम कोर्ट के उस कमरे में भी तोड़फोड़ की जहां पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो की कई बार अदालत के साथ तनातनी हुई और जंहा वह बैठक करते थे। ब्राजील के मौजूदा राष्ट्रपति लूला डा सिलव ने कहा कि हम पता लगाएंगे कि ये उपद्रवी कौन है और कानून की पूरी ताकत व सख्ती के साथ उनसे निपटेंगे।
हेलीकॉप्टरों से छोड़े गये आंसू गैस के गोले
पुलिस ने इमारतों का नियंत्रण वापस लेने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हमला करने के करीब चार घंटे से कम समय में सुरक्षा बल दंगाइयों को खदेड़ते नजर आये। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। जिसमें पुतलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये जा रहे हैं। विफल रहने के बाद सुरक्षा बलों ने दंगाइयों को भगाने के लिए घोड़ों पर सवार दंगा पुलिस का इस्तेमाल किया और हेलीकॉप्टरों से आंसू गैस के गोले दागे।
1,500 समर्थकों को लिया गया हिरासत में
रविवार को कांग्रेस भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में तोड़फोड़ के बाद पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के लगभग 1,500 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा बल ब्रासीलिया में सेना के मुख्यालय के बाहर विरोध शिविरों को हटा रहे हैं, जहां लगभग 3,000 बोल्सनारो समर्थकों ने तंबू लगाए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो अस्पताल में भर्ती
इस बीच पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद फ्लोरिडा के एक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। 67 वर्षीय बोलसोनारो को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के बाहर एडवेंटहेल्थ सेलिब्रेशन एक्यूट केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पूर्व राष्ट्रपति 31 दिसंबर को अपने कार्यकाल की समाप्ति से दो दिन पहले पहुंचे थे।