न्यूज़ डेस्क
यह बात और है कि अरुणाचल भारत का हिस्सा है लेकिन चीन बार-बार अरुणाचल को लेकर कई तरह की हरकतें करता रहता है। उसकी नजर अरुणाचल प्रदेश पर लगी रहती है। लेकिन अमेरिकी दो सीनेटरों ने सीनेट में प्रस्ताव पेश किया है कि अरुणाचल भारत का हिस्सा है। अमेरिका की यह मान्यता चीन को असहज भी कर सकती है। जिन दो सीनेटर्स ने यह प्रस्ताव पेश किया है, उनके नाम हैं-ओरेगॉन के सीनेटर जेफ मर्कले और सीनेटर बिल हैगर्टी। जेफ मर्कले ने एक प्रेस में अपने इस कदम की जानकारी दी।
सीनेटर मर्कले चीन पर कांग्रेस-कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, यह प्रस्ताव भारत के अभिन्न अंग के रूप में अरुणाचल प्रदेश राज्य को मान्यता देने के लिए सीनेट के समर्थन को व्यक्त करता है। साथ ही एलएसी के साथ यथास्थिति को बदलने के लिए चीन की मिलिट्री एक्टिविटी की निंदा करता है। वहीं सीनेटर हेगर्टी ने कहा, इस बिल में लिखा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अरुणाचल प्रदेश के भारतीय राज्य को भारत गणराज्य के हिस्से के रूप में देखता है।
दोनों सीनेटर ने इस बात के लिए चीन की निंदा की कि वह समय-समय पर अरुणाचल में एलएसी पर छेड़खानी करता रहता है। चीनी सैनिक भारतीय सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश करते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है। अब सभी को चीन की प्रतिक्रिया का इंतजार है। माना जा रहा है कि चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर प्रतिक्रिया दी जाएगी। अमेरिका में यह घटनाक्रम उस समय हुआ है जब अमेरिका और चीन के बीच जासूसी गुब्बारे को लेकर तनाव फैला है।
इसी बीच लद्दाख की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की 14 कोर का नया जनरल आफिसर कमांडिंग रश्मि बाली को बनाया गया है। सेना की 14 कोर को रायजिंग स्टार कोर भी कहा जाता है। रश्मि फरवरी के अंत तक लेह में सेना की 14 कोर के मौजूदा जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल आनिदय सेनगुप्ता से कमान संभालेंगे। आनिदय सेनगुप्ता को उत्तरी कमान का चीफ आफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल बाली कश्मीर में आतंक से लड़ रही सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी भी रह चुके हैं। अब उन्हें रणनीतिक रूप से अहम लद्दाख की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रामणी को पदोन्नत कर सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिग इन चीफ के अहम पद की जिम्मेदारी दी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रामणी इन्फैंटरी के अधिकारी हैं। अब वह उत्तराखंड व हिमाचल में चीन से लगती नियंत्रण रेखा को सुरक्षित बना रही सेना की मध्य कमान के आर्मी कमांडर की जिम्मेदारी संभालेंगे।