Homeदुनियाआसिम मुनीर को प्रमोशन,हारे हुए जनरल को पाकिस्तान ने दे डाली एक...

आसिम मुनीर को प्रमोशन,हारे हुए जनरल को पाकिस्तान ने दे डाली एक और नकली ‘पदवी’

Published on

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का प्रमोशन हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बावजूद उन्हें फिल्ड मार्शल बनाया गया है।पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।इस बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाक की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी ।

जनरल अयूब खान के बाद असीम मुनीर पाकिस्तान के दूसरे फील्ड मार्शल बन गए हैं।यहां बड़ा अंतर यह है कि असीम मुनीर को यह उपाधि कैबिनेट की मंजूरी से दी गई है और जनरल अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर दिया था।

पहलगाम आतंकी हमले से पहले असीम मुनिर ने दो राष्ट्र सिद्धांत की वकालत करते हुए कहा था कि हिंदू और मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते।उन्होंने कहा था कि हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं। हमारे विचार, धर्म और परंपराएं 7 सिद्धांत की नींव हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की हर पीढ़ी ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है और आने वाली पीढ़ियों को भी पाकिस्तान की असलियत समझनी चाहिए।उनके इस भाषण का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान में राष्ट्रवादी भावना को जगाना था।

असीम मुनीर के इस बयान के कुछ दिन बाद 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिदूर के तहत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।आतंकियों की मदद के लिए आए पाकिस्तानी सेना को भी इंडियन आर्मी ने करारा जवाब दिया।भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आर्मी कैंप और एयबेस को तबाह किया इसके बावजूद शहबाज सरकार अपनी खुद से अपनी पीठ थपथपा रहे है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुसकर ऐसी तबाही मचाई, जिसे वह कई दशकों तक भूल नहीं सकता है. भारतीय सेना ने सबूत दिखाया कि कैसे मेड इंडिया हथियार के सामने पाकिस्तान और उसकी मदद करने वाले तुर्किए-चीन के हथियार फुस्स हो गए।सेनाध्यक्ष के तौर पर असीम मुनिर का कार्यकाल देखें तो वह पूरीनं तरह नाकाम रहे। इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार ने उनका प्रमोशन किया है।

पाकिस्तान की सरकार ने एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू का कार्यकाल बढ़ाने का भी फैसला किया है।सैयद असीम मुनीर 2022 से पाकिस्तान में 11वें सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। नवंबर 2024 में सेना प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल तीन से बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया था।पाकिस्तानी सेना के शीर्ष पद पर नियुक्त होने से पहले असीम मुनीर ने आईएसआई चीफ रह चुके हैं।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...