नई दिल्ली: भविष्य का ईधन कही जाने वाली हाइड्रोजन गैस से बड़े विमान भी उड़ान भर सकेंगे। कार, ट्रेन और हल्के एयरक्राफ्ट के बाद अब हवाई जहाज के जेट इंजन इससे चलाने की तकनीक खोज ली गयी है। रॉल्स रॉयस ने एयरक्राफ्ट कंपनी ईजीजेट के साथ इसे तैयार किया है।
पर्यावरण बचाने के लिहाज से उपलब्धि
पारंपरिक कार्बन उत्सर्जन वाले ईधनों के मुकाबले हाईड्राजन आधारित ईधन से चलने वाले विमान इको-फ्रेंडली होंगे। ब्रिटिश कंपनी रॉल्स-रॉयस और ईजीजेट की ओर से तैयार हाइड्रोजन चलित यरो इंजन ने परीक्षण स्तर को पार कर लिया हे। इसे विकसित करने में शामिल विशेषज्ञों का दावा है कि यह दुनिया का पहला जेट इंजन होगा जो पूरी तरह हरित ईधन से चलेगा।