Weather forecast Today : देशभर में इन दिनों मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 19 से 21 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। इसके अलावा बिहार, गुजरात और पश्चिम बंगाल में लू का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बताया कि आने वाले दिनों में कई राज्यों लू की स्थिति देखने को मिलेगी। आईएमडी ने बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मुंबई और कई राज्यों लू की चेतावनी जारी की है। हालांकि, दिल्ली को अगले कुछ दिनों तक राहत मिलती रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी। इसके चलते तापमान में भी लगभग दो से तीन डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटा रह सकती है। येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को भी हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। अगले पांच दिन राजधानी का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आज और कल में हल्की बारिश की भी संभावना है। 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी छिटपुट बारिश की संभावना है।