Weather Update Today
देशभर में मानसून के मिजाज में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कई दिनों ने झमाझम बारिश से मौसम सुहावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश का अंदेशा जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त में 378.5 मिमी बारिश हुई, जो पिछले 12 वर्षों में शहर में हुई सर्वाधिक बारिश है।
बारिश का दौर यूपी में भी जारी है। इसके अलावा राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत गुजरात और महाराष्ट्र में भी आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 2 सितंबर तक बारिश हो सकती है।
गुजरात में भारी बारिश के कारण पिछले तीन दिनों में 32 लोगों की मौत हो गई है। बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों से 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।
देशभर के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा दी है। बाढ़ में बहने से अबतक कई राज्यों में लोगों की जान भी चली गई है। इसके साथ ही घरों में पानी घुसने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बीते दिनों राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं आज पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।