Weather Update Today
सावन आते ही दिल्ली-NCR में भी मानसून मेहरबान होता दिख रहा है। सुबह से दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ हो या मैदानी इलाके हर जगह एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दिन मंगलवार को भी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हुई, जबकि कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया।
आईएमडी ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश ओडिशा और झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की मानें तो अगले दो दिनों तक बिहार और यूपी के अधिकांश हिस्सों में छिंटपुट बारिश की संभावना है।
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार तड़के बारिश से लोगों को राहत मिली है। वहीं, एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में आज तड़के बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर की मौसम की भविष्यवाणी करते हुए आईएमडी ने आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जाताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मध्य प्रदेश, पंजाब, मध्य महाराष्ट्र व ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि यहां पूरे सप्ताह रिमझिम बारिश होने की संभावना है।
पूर्वानुमान के मुताबिक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी से साथ अत्यंत भारी वर्षा (20 सेमी) होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (लगभग 12 सेमी के करीब ) होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, केरल और तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (27 सेमी) देखी जा सकती है।