Weather Update Today
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। हिमाचल में बारिश से बने बाढ़ के हालातों के बाद सेना बुलाई गई है। स्थानीय प्रशासन की तरफ राहत बचाव के लिए सेना की मदद का अनुरोध किया गया था। सेना के कुल 160 जवान राहत बचाव के काम में जुटे हैं। इसमें एक इंजीनियर टास्क फोर्स और एक मेडिकल टीम भी शामिल है।
उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण गढ़ मीरपुर गांव का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश की वजह से गढ़ मीरपुर-सुमन नगर गांव सहित दर्जनों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला रोह नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पूरे इलाके में सड़क यातायात रुक गया है। भारी बारिश की वजह से गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर अपने चरम पर पहुंच गया है। पूरे इलाके के ग्रामीणों को निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। पहाड़ के लेकर मैदान तक पानी ही पानी है। गढ़वाल, कुमाऊं में हर जगह भारी बारिश का कहर देखने को मिल रही है।
इस बीच मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तकर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार-गुरुवार की बारिश के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के कई इलाको में बरिश जारी है। गौरतलब है कि गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अलग-एलग घटनाओं 9 लोगों ने जान गंवा दी थी।
मौसम विभाग ने देशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश और सेंट्रल महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।