Weather Update Today
देश के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिल रही है लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में बिजली गिरने की आशंका है जताई है, वहीं उत्तराखंड के 4 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में कहीं हल्की बारिश होगी तो वहीं कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में अभी भारी बारिश की संभावना नहीं है। वहीं, गुजरात में तटीय भाग में उपजे तूफान अ-सना काफी आगे निकल कर ओमान की ओर बढ़ गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों यानी रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा-पंजाब में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने से लोगों को इन दो दिनों के लिए उमस और गर्मी से राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों के अंदर देश भर के मौसम में काफी बदलाव आने हैं।
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में तेलंगाना और विदर्भ में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन भागों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, तटीय अंध्र प्रदेश, रायल सीमा, पूर्वी कर्नाटक, मराठवाड़ा, केरल और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इन भागों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोतर राज्यों बारिश बनी रहेगी। वहीं, आने वाले दिनों में यहां मूसलाधार बारिश की संभावना है।