HomeदेशWeather Today 16 June 2024: उत्तर और मध्य भारत में गर्मी का...

Weather Today 16 June 2024: उत्तर और मध्य भारत में गर्मी का प्रकोप जारी,पहाड़ों पर भी बरपा रही कहर, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर हाल

Published on

Aaj Ka Mausam
पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से झुलस रहा है। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में 17-18 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के निचले और मैदानी क्षेत्रों में अगले चार दिन तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ेगी और तेज गर्म हवाएं चलेंगी। इस दौरान बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में रहने वाले लोगों को भी झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ कुछ इलाकों में लू की स्थिति बनी रह सकती है। साथ ही रात में भी कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगा। जबकि पश्चिमी हिमालय, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिणी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, रायलसीमा, असम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ जगहों पर हल्की से मध्य वर्षा के आसार हैं। वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, और के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम और तेज बारिश भी हो सकती है।

बता दें कि भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्य दक्षिण-पश्चिम मानसून के देरी से आने का सामना कर रहे हैं, जिससे कई राज्यों में लू की स्थिति लंबे समय तक बनी हुई है। इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र के नवसारी, जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर और बीजापुर, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर जैसे अलग-अलग इलाकों में पहुंच गया है। अगले तीन-चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

Latest articles

खाली करें भारतीय क्षेत्र’, जम्मू कश्मीर पर बयान को लेकर भारत की पाकिस्तान को दो टूक

जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान...

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान

राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी में इतिहास रच सकते हैं।वह...

29 साल बाद री-रिलीज हो रही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म, घातक

सनी देओल अभिनीत फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी। उस वक्त यह बॉक्स...

आतंकवादऔरचरमपंथ के खिलाफ जंग का ऐलान,भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए कई समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच सोमवार को प्रतिनिधिमंडल...

More like this

खाली करें भारतीय क्षेत्र’, जम्मू कश्मीर पर बयान को लेकर भारत की पाकिस्तान को दो टूक

जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान...

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान

राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी में इतिहास रच सकते हैं।वह...

29 साल बाद री-रिलीज हो रही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म, घातक

सनी देओल अभिनीत फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी। उस वक्त यह बॉक्स...