Weather Report Today
मॉनसून के आने से देशभर में लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले चार-पांच दिनों के लिए देशभर में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है। गोवा में सुरंग में पानी भरने से कोंकण रेलवे मार्ग ठप हो गया है। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं और कई के मार्ग बदले हैं। उधर, उत्तराखंड के चमोली जिले में पातालगंगा लंगसी सुरंग के मुहाने के पास भयावह भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।
मौसम विभाग ने जहां बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दोनों ही राज्यों में हाल ही में काफी बारिश हुई है और इसके कारण नदियां उफान पर है। इसके साथ ही आज गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है। वहीं कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और तटीय कर्नाटक में 12-14 जुलाई के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही असम और मेघालय में आज कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 12 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इधर उत्तराखंड में पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच पातालगंगा के पास एक बार फिर भारी भूस्खलन हो जाने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही के लिए एक बार फिर बंद हो गया। भूस्खलन के कारण मलबों और धूल-मिट्टी का एक बड़ा गुबार उठा। भूस्खलन के कारण पहाड़ी पर से भारी मात्रा में मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक सुरंग के मुहाने पर आ गिरा, जिससे सुरंग को नुकसान पहुंचा है।
पूर्वानुमान के मुताबिक लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जबकि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप में मध्यम से भारी और बहुत भारी बारिश की संभावना है।