Aaj Ka Mausam : देश की राजधानी दिल्ली समेत कुछ हिस्सों में हीटवेव के हालात बने हुए हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू चलने की आशंका है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 4 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं 5 अप्रैल को मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में बारिश और तूफान की गतिविधि का अनुमान है, गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल के अलग-अलग इलाकों में भी हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 3 से 4 दिनों तक छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। अगले 4 से 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। केरल और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है।